पंचायत चुनाव की सबसे बड़ी अपडेट: तो क्या उत्तराखंड में अक्टूबर पहले हफ्ते में होंगे पंचायत चुनाव, तीन चरणों में हो सकते है चुनाव

इसे भी पढ़ें डेस्क। हरिद्वार को छोड़ अन्य 12 जिलों में पंचायत चुनाव ​अक्टूबर प्रथम सप्ताह में हो सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर…

इसे भी पढ़ें

http://uttranews.com/2019/09/10/murder-in-nainital/

डेस्क। हरिद्वार को छोड़ अन्य 12 जिलों में पंचायत चुनाव ​अक्टूबर प्रथम सप्ताह में हो सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सरकार को भेजे गए पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम को दो से तीन दिन के भीतर हरी झंडी मिलने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 6, 11 व 16 अक्टूबर को हो सकते है। सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद 16 सितंबर तक आयोग पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। इसके साथ ही प्रदेश में पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये गये प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 20 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के साथ होगी। 29 सितंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जिसके बाद मतदान तीन चरणों 6 अक्टूबर, 11 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को होगा। सूत्रों ने बताया कि आयोग द्वारा प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम को लेकर गहनता से मंथन चल रहा है। दो-तीन दिन में इसे
हरी झंडी मिलने की संभावना है। इधर हाईकोर्ट की ओर से पूर्व में ही सरकार को 30 नवंबर तक किसी भी हालत में चुनाव संपन्न कराने के आदेश दिये गये है। ऐसे में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। चुनाव आयोग व सरकार की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 66 हजार 246 पदों के निर्वाचन होना है। इससे संबंधित पत्रावली छह सितंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई थी।