राजस्थान में निकली इतिहास की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती, हर घंटे आ रहे हैं 2000 से ज्यादा आवेदन, जाने पूरी डिटेल

राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह 21 मार्च से शुरू हुई थी और 19…

n658513820174357617509293ed21bdecb2b0788c02f39a77c52db614e6d987eb7418e2c72762280cbfd0b6

राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह 21 मार्च से शुरू हुई थी और 19 अप्रैल तक आवेदन भेजे जा सकते हैं लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि इस परीक्षा में 2000 से ज्यादा आवेदन हर घंटे आ रहे हैं।


यह सरकारी भर्ती राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी सरकारी भर्ती है। सरकार ने पिछले दिनों करीब 54000 पदों पर यह भर्ती निकली थी जिसमें दसवीं योग्यता मांगी गई है। इसलिए हर दिन हजारों आवेदक इस भर्ती में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि 10 दिन में ही 6 लाख से ज्यादा आवेदकों के आवेदन आ चुके हैं। इसके अंतिम तारीख 19 अप्रैल है तब तक 25 लाख से ज्यादा आवेदन शामिल हो सकते हैं।


इस आवेदन से सरकार को आय की भी प्राप्ति हो रही है। हर आवेदन में औसतन 500 का खर्चा आता है। इसका बड़ा हिस्सा सरकार के खाते में जाता है।

बताया जा रहा है की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए हाल में ही सिलेबस भी सरकार की ओर से जारी कर दिया जाएगा।


ये परीक्षा 19 से लेकर 21 सितंबर के बीच होगी। लगातार 3 दिन पूरे राजस्थान में परीक्षा का माहौल रहेगा। इस भर्ती परीक्षा में नकल रोकना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।