खेत में गेहूं बोने जा रहे व्यक्ति पर भालू ने किया हमला,गंभीर

खेत में गेहूं बोने जा रहे व्यक्ति पर भालू ने किया हमला,गंभीर

उत्तरा न्यूज डेस्क— बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक क्षेत्र में रातिरकेटी गांव में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोविंद संिह नाम का व्यक्ति सुबह अपने खेत में गेहूं बोने जा रहा था।रास्ते में भालू झाड़ी में घात लगा कर बैठा पहले से अचानक हमला कर दिया।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर किया। घटना के दौरान किसान की चीख-पुकार सुनकर आस पास से गुजर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा शोर शराबा मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी। बाद में उन्हें 108 से घायल को सीएचसी कपकोट लाए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।