Whatsapp group के एडमिन को मिलेगी ये शक्ति ,feature होगा बहुत कारगर

इस वक़्त अगर एक दूसरे से बातचीत के लिए कोई social messaging app तो वो है whatsApp और जितने अधिक users होते है उतना ही…

watsapp

इस वक़्त अगर एक दूसरे से बातचीत के लिए कोई social messaging app तो वो है whatsApp और जितने अधिक users होते है उतना ही अधिक मुश्किल होता है एप के माध्यम से हो रही गलत गतिविधियों को रोकना। whatsapp इन गतिविधियों को रोकने के लिए अब लगातार नए feature जोड़ रहा है। ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप्प में और आने वाला है। जो बेहद ही कारगर साबित होगा। चलिए जानते है क्या है फीचर।

Almora- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने किया नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण

कंपनी के द्वारा जल्द ही whatsApp group admin को कुछ सुविधाएं दी जाएंगी जो अभी तक नही मिलते हैं। अभी तक जब हम whatsApp group में कोई मैसेज करते हैं, तो उसे डिलीट भी हम ही कर सकते हैं और group admin के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे कई बार कुछ ऐसे मैसेज होते हैं, जिन्हें चाह कर भी ग्रुप एडमिन ग्रुप से नहीं हटा पाता है। इस वजह से अब WhatsApp एक नया feature जल्द देने जा रहा है जिसके बाद WhatsApp Group Admin ग्रुप में से किसी भी मैसेज को delete कर सकता है।

Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह

व्हाट्सएप के द्वारा इस version की testing भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस feature को rollout भी कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इस फीचर को WhatsApp beta version 2.2 2.2.1 update के जरिए जारी किया गया है.अगर आप व्हाट्सएप बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह फीचर देखने को भी मिल गया होगा।