19वीं उत्तराखंड सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ विधिवत उद्घाटन

अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर ​स्टेडियम में 19वीं उत्तराखंड सीनियर स्टेट बै​डमिंटन चैंपियनशिप रविवार को विधिवत रूप से शुभांरभ हो गई है। उद्घाटन कार्यक्रम…

अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर ​स्टेडियम में 19वीं उत्तराखंड सीनियर स्टेट बै​डमिंटन चैंपियनशिप रविवार को विधिवत रूप से शुभांरभ हो गई है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि​ निदेशक वीपीकेएएस अनुराग पटनायक व विशिष्ट अतिथि सीडीओ मनुज गोयल ने संयुक्त रूप से स्टेट बै​डमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।


प्रतियोगिता का 14 सितंबर से आगाज हुआ लेकिन विधिवत उद्घाटन आज हुआ। पहले दिन क्वालीफायिंग मुकाबले खेले गये। जबकि रविवार यानि आज से मुख्य ड्रॉ के मैच शुरू हो चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक बालिका एकल मुकाबलों में
अंजलि बसेरा ने ऊधम सिंह नगर की शीला डे को 21-8, 21-13, पौड़ी की मेघना नेगी ने नैनीताल की कनिष्का कांडपाल को 23-21, 23-21, देहराूदन की हेमा बिष्ट ने फोरेस्ट विभाग की मोनिका ठाकुर को 21-12, 21-9 से अल्मोड़ा की अवंतिका पांडेय ने उत्तरकाशी की दक्षिता यादव को 21-3, 21-3, देहरादून की राजेश्वरी गर्ग ने उत्तरकाशी की आंचल रावत को 21-4, 21-14 से पराजित किया। मुकाबले जारी है कुछ ही देर बाद बालक एकल के मुकाबले खेले जायेंगे। मुकाबले रात 9 बजे तक जारी रहेंगे। संचालन डा संतोष बिष्ट व गोकुल मेहता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उत्तरांचल बै​डमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी, संयोजक सचिव राम अवतार, कोच प्रशांत जोशी, मंयक कपूर, अमरनाथ सिंह रजवार, विजय प्रताप, सुरेश कर्नाटक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी समेत संघ से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

singal 1