एसएसजे छात्रसंघ 2019—20 की धन्यवाद सभा ​कल, सुबह 11 बजे के बाद बंद रहेगा शैक्षणिक कार्य

अल्मोड़ा। कुमाउं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर में नवनिर्वाचित छात्रसंघ 2019—20 की धन्यवाद सभा कल आयोजित होगी। सभा के चलते परिसर में सुबह 11…

ssj campus

अल्मोड़ा। कुमाउं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर में नवनिर्वाचित छात्रसंघ 2019—20 की धन्यवाद सभा कल आयोजित होगी। सभा के चलते परिसर में सुबह 11 बजे बाद सभी शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। साथ ही इंटरनल परीक्षाएं भी बंद रहेंगी। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि धन्यवाद सभा के बाद मिष्ठान वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त छात्र—छात्राओं से धन्यवाद सभा में पहुंचने का अपील की है। परिसर निदेश प्रो. आरएस पथनी ने बताया कि विवि द्वारा कराई जा रही परीक्षाएं यथावत रहेंगी।