ठंड के कहर ने ली बुजुर्ग की जान

रामनगर। ठंड के कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।…

रामनगर। ठंड के कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह किया जायेगा।

कोतवाली के एसआई वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को भतरोजखान निवासी मोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह (उम्र 67 )बस में सवार होकर रामनगर होते हुए पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। वह रामनगर पहुंचा और कुछ देर के लिए रामनगर के रानीखेत रोड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने रुक गया। चाय पीने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा।

आनन फानन में बुजुर्ग व्यक्ति को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई लग रही हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पायेंगा।

https://uttranews.com/2019/12/04/almora-akashwani-kendra-is-now-on-android-app/

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….