कोतवाली के एसआई वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को भतरोजखान निवासी मोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह (उम्र 67 )बस में सवार होकर रामनगर होते हुए पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। वह रामनगर पहुंचा और कुछ देर के लिए रामनगर के रानीखेत रोड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने रुक गया। चाय पीने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….