थल सेना दिवस में शिरकत करने के लिये रवाना हुआ कुमाऊ रेजिमेंट के साईकिलिस्टों का दल

केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने झण्डी दिखाकर किया रवाना रानीखेत सहयोगी:- 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित थल सेना दिवस में प्रतिभाग करने के…

13rkt 2 1

केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

13rkt 2 1
रानीखेत सहयोगी:-
27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित थल सेना दिवस में प्रतिभाग करने के लिये कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के दस साईक्लिस्टो को केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने नरसिंह मैदान से झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दस सदस्यीय दल में एक सैन्य अधिकारी, एक जेसीओ व आठ सैनिक शामिल हैं। ये साईकिल सवार रानीखेत से कौसानी, अल्मोडा, हल्द्वानी मुरादाबाद मार्ग से होते हुवे दिल्ली पहुचेंगे तथा 27 अक्टूबर को इण्डिया गेट में प्रस्तावित थल सेना दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। अपनी लगभग छः सौ किमी की यात्रा के दौरान दल सदस्य भूतपूर्व सैनिकों एवं युद्ववीरों से भी रूबरु होेंगे।
सेना के नरसिह मैदान में शनिवार सुबह शुरु हुए कार्यक्रम में केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कुमाऊ रेजिमेंट के इन दस साईक्लिस्टो को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसका मुख्य उददेश्य सदभावना को बढावा देना है। सैन्य कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थल सेना दिवस 27 अक्टूबर के सुअवसर पर कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र द्वारा रानीखेत से दिल्ली तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया हैं। इस रैली में कैप्टन विभोर जोशी, सुबेदार संजीव राजा, हवलदार कैलाश सिंह, ला.नायक अमर सिह, सिपाही, मुकेश सिह, चंचल सिंह, राॅकी, अंकित कुमार व सुनील कुमार सहित दस सदस्य शामिल हैं। अपनी लगभग छः सौ किमी की यात्रा के दोरान ये साईकिल सवार रानीखेत से कौसानी, अल्मोडा, हल्द्वानी मुरादाबाद मार्ग से होते हुवे दिल्ली पहुचेंगे तथा 27 अक्टूबर को इण्डिया गेट में प्रस्तावित थल सेना दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य सदभावना को बढावा देना तथा भूतपूर्व सैनिको एवं युद्ववीरो से रुबरु होंकर उनके सकुशल जीवनयापन में सहयोग प्रदान करने हेतू मार्ग प्रशस्त करना हैं।
इस मौके पर केआरसी डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, एसडीएम हिमाॅशु खुराना सहित सैन्य अधिकारी व सैनिक उपस्थित थे।