लोगों को झांसा देकर एटीएम क्लोंनिग कर धोखाधड़ी करते थे जालसाज, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की की घोषणा

Screenshot-5

IMG 20181105 WA0281

holy-ange-school

अल्मोड़ा-: तकनीक का बेजा इस्तेमाल कर लोगों को झांसा देकर एटीएम क्लोनिंग के जरिए उनकी धनराशि निकालने वाले गिरेह के तीन लोगों को पुलिस की एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है|
सूरज सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह बिष्ट निवासी- ग्राम ठाणा मटेना, पो0 मटेना, कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा उसके खाते से- दिनाॅक- 25सितंबर को रात्रि एवं 26 सितंबर की प्रातः 80,000 रूपये धोखाधड़ी कर निकाले जाने की सूचना पर 2 अक्टूबल को कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया|
जिसकी विवेचना प्रभारी एसओजी हरेन्द्र चौधरी द्वारा प्रारम्भ की गयी। एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नगर के एटीएम एव सभी अन्य सम्भावितं की जाॅच किये जाने पर टीम को महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए जिसमें तीन लोगों मोनू चौहान उर्फ रोहित कुमार पुत्र धर्मेन्द्र चौैहान, निवासी- चोटपुर कालौनी- छिजारसी सैक्टर- 63 नोएडा उ0प्र0, नाजिम सैफी पुत्र सखावत हुसैन निवासी निवासी- चोटपुर कालौनी-छिजारसी सैक्टर- 63 नोएडा उ0प्र0 और सचिन कुमार पुत्र हेमन्त कुमार निवासी- ग्राम-फर्सदा तहसील तख्तपुर थाना सकरी, जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ हाल निवासी सैक्टर-63 नोएडा द्वारा घटना में लिप्त पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पी0रेणुका देवी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनाॅक- 4 नवंबर को फेस-3 नोएडा उ0प्र0 से अभियोग में वाछित उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 17600 रूपये बरामद किये गये हैं।
निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मोनू चैहान उर्फ रोहित कुमार द्वारा अल्मोड़ा अर्बन काॅपरेटिव बैंक चैक बाजार अल्मोड़ा के एटीएम का बटन दबाकर एटीएम को हैंग कर देता था जब ग्राहक के परेशान होने पर मदद करने के बहाने दूसरे साथी द्वारा एटीएम धारक का कार्ड अपने पास मौजूद स्कीमिंग डिवाइस में स्वैप करता था तथा तीसरा साथी एटीएम के बाहर मौजूद लोगों की गतिविधियों पर नजर रखता था। इसके उपरान्त जाल-साजों द्वारा दिल्ली, नोएडा में एटीएम का क्लोन तैयार कर पैसे निकाल लिये। इनके द्वारा हरिद्वार, राजस्थान आदि स्थानों में भी एटीएम स्वैपिंग कर कई लोगों की धनराशि धोखा-धड़ी कर निकाल ली गयी है।
इधर 4 नवंबर को थाना कोतवाली अल्मोड़ा में वादी शोभा वर्मा पुत्री बाके लाल निवासी- जोषी भवन अल्मोड़ा के उसके आई0डी0बी0आई0 बैंक एटीएम से एक लाख दस हजार रूपये धोखाधड़ी कर निकालने के जुर्म को भी इनके द्वारा स्वीकार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने गिरफ्तारी टीम को ढाई हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
इस टीम ने की अभियुक्तो की गिरफ्तारी

1-हरेन्द्र चौधरी (प्रभारी एसओजी/साइबर सैल)
2- उ0नि0 जीवन्त सामन्त (कोतवाली अल्मोड़ा)
3- का0 संदीप सिंह (कोतवाली अल्मोड़ा)
4- का0 त्रिलोक सिंह (एसओजी)

इन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

1-मोनू चौहान उर्फ रोहित कुमार पुत्र धर्मेन्द्र चौहान, निवासी- चोटपुर कालौनी- छिजारसी सैक्टर- 63 नोएडा उ0प्र0।

2-नाजिम सैफी पुत्र सखावत हुसैन निवासी निवासी- चोटपुर कालौनी-छिजारसी सैक्टर- 63 नोएडा उ0प्र0।

3- सचिन कुमार पुत्र हेमन्त कुमार निवासी- ग्राम-फर्सदा तहसील तख्तपुर थाना सकरी, जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ हाल निवासी- सैक्टर-63 नोएडा  

IMG 20181104 WA0012

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp