टस्कर हाथी ने पति पत्नी को किया घायल

पीरुमदारा । कालागढ़ डिवीजन के चिमटा खाल क्षेत्र में लंबे समय से खतरनाक टस्कर हाथी का आतंक चल रहा है । यह टस्कर अब तक…

पीरुमदारा । कालागढ़ डिवीजन के चिमटा खाल क्षेत्र में लंबे समय से खतरनाक टस्कर हाथी का आतंक चल रहा है । यह टस्कर अब तक दर्जनों लोगों को चोटिल कर पहाड़ों को खाद्य आपूर्ति करने वाले अनेक वाहनों को अपना निशाना बना चुका है । हाथी के खौफ का यह आलम है कि पैदल से लेकर सवारी वाहन तक इसकी धमक से थर्राते हैं ।

शुक्रवार को टस्कर हाथी ने रामनगर से अपने गृह क्षेत्र जा रहे दंपति राजेंद्र कुमार और जयंती देवी के वाहन पर हमला कर दोनों को चोटिल कर दिया । हाथी के हमले में जहां राजेंद्र कुमार को मामूली चोट आई है । वही उनकी पत्नी की स्थिति अत्यंत गंभीर है ।जयंती की गंभीर अवस्था को देखते हुए #रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर हमलावर हाथी को जंगल में भगाकर जाम खुलवाया ।

http://uttranews.com/2019/11/23/bjp-ncp-make-government-in-maharashtra/