उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हजरतपुर गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां आवारा कुत्तों के हमले में 6 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, जब खूंखार कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह दर्दनाक घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान महक, पुत्री सुनील कुमार गौतम के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महक अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। अन्य बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन महक को कुत्तों ने पकड़ लिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कुत्ते उसे तब तक काटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर महक की जान नहीं बचा सके।