तेलंगाना में ट्रेन के डिब्बो में लगी भयानक आग, धू-धू कर उठी लपटे, दो कोच हुए जलकर खाक

तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के करीब रखे एक पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई। लेकिन राहत की बात यह…

n61861686717188780321796d1cb9432c034e552e6ed1c91dafae13cadd3d5964016537e5ace895fed3383d

तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के करीब रखे एक पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई। लेकिन राहत की बात यह है कि दोनों कोच किसी और ट्रेन से जुड़े नहीं थे। आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फिर तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना में किसी के भी हताहत होने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। सिकंदराबाद के स्टेशन फायर ऑफिसर डी मोहन राव ने जानकारी देते हुए कहा,”हमें सुबह 10.50 बजे फायर कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली। हम तुरंत यहां पहुंचे और आग बुझाई। एक पैंट्री कोच और एक एसी कोच जो अतिरिक्त थे और यहां ट्रैक पर रखे थे, उनमें आग लग गई थी। किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर दमकल की पांच पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।”