डंपर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में मां बेटे की मौत

नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में बाइक सवार मां बेटा तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए।इस हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत…

Terrible collision between dumper and bike, mother and son died in the accident

नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में बाइक सवार मां बेटा तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए।इस हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मां बेटे रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रामनगर रिश्तेदारी में आए हुए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम टांडा मल्लू के पूर्व प्रधान अब्दुल सव्वार ने बताया कि रविवार की शाम ग्राम बाहुपूरा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय फैजान अपनी 45 वर्षीय मां जैनब के साथ बाइक से रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में अपने ताऊ के यहां आया था। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों मां बेटे बाइक से रामपुर के लिए रवाना हुए थे, इसी बीच पीरूमदारा के पास अज्ञात डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का बाद पुलिस द्वारा डंपर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक परिवार में मातम छाया हुआ है।