पिथौरागढ़ में भयंकर हादसा- काली नदी में बहे पिता और पुत्र

पिथौरागढ़। भारत – नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट क्षेत्र में एक पिता और पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर झूलाघाट थाना…

breaking

पिथौरागढ़। भारत – नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट क्षेत्र में एक पिता और पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर झूलाघाट थाना पुलिस की रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।


जानकारी के अनुसार पुराना बाजार निवासी वाहन चालक 45 वर्षीय संतोष चंद अपने 8 वर्षीय पुत्र तनुज चंद के साथ नदी किनारे के क्षेत्र में बकरी चराने गए थे। इसी दौरान तनुज को प्यास लगने पर पानी पीने के दौरान उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। बेटे को बचाने के लिए संतोष चंद भी नदी में कूद गया और वह भी तेज बहाव में बह गया।

झूलाघाट थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार घटना की सूचना अपराह्न करीब 4 बजे मिली। खबर लिखे जाने तक फिलहाल दोनों पिता पुत्र का कोई पता नहीं लग सका है। इस घटना से झूलाघाट कस्बे के लोग सकते में हैं।