दसवीं के छात्र ने 18 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग में उठाया ऐसा कदम , की परिजन हुए परेशान

हाई स्कूल का छात्र तीन दिनों से लापता था। जिसके बाद वह खुद ही घर लौट आया। जांच के दौरान पता चला कि वह अपनी…

n5720777101704637130121369ef9650bbe3acf022510e5a472cbca6ab8af2baf2830103492fe52dc661a9a

हाई स्कूल का छात्र तीन दिनों से लापता था। जिसके बाद वह खुद ही घर लौट आया। जांच के दौरान पता चला कि वह अपनी प्रेमिका के साथ घूमने चले गया था। जिसकी लोकेशन मेरठ में मिली थी। परिजन अपने बेटे को कई दिनों से ढूंढ रहें थे। यह मामला बरेली कोतवाली क्षेत्र का है।

परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस बीच खुद ही घर वापस लौट आया।मिली जानकारी के अनुसार बरेली कोतवाली क्षेत्र का एक 10 वीं का छात्र गुरुवार को अचानक से लापता हो गया। जिस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा 10 में पढ़ता है वह गुरुवार को मैच खेलने के लिए इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में गया था इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस छात्र की तलाशी में जुटी हुई थी की इस दौरान उसकी लोकेशन मेरठ में मिली।

छात्र फोन बंद था। पुलिस जांच के दौरान पता चला की छात्र का 18 वर्ष की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके साथ वह घूमने के लिए चला गया। दोनो की लोकेशन मेरठ में मिली। तीन दिन के बाद छात्र खुद ही घर लौट आया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोतवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि वह अपनी प्रेमीका के साथ घूमने गया था। दोनो दो दिनों से एक साथ रह रहें थे जिसके बाद छात्र ने प्रेमिका को लखनऊ भेज दिया और खुद घर लौट आया।