बाबा तरसेम हत्या के मामले में भगवानपुर क्षेत्र में तनाव, अपराधी को मार गिराया

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार्सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र…

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार्सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है, और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है।

बता दें, 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को मार गिराया गया है, जबकि उसका साथी भाग गया।

उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था, और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी।

इस घटना के पहले, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने दोनों फरार मुख्य आरोपियों (शूटरों) अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी।

इसके अलावा बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षडयंत्र में शामिल तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक यूपी से और दो उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उत्तराखंड की पुलिस ने कठोर कदम उठाने का आश्वासन दिया है जिससे सुरगति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।