धारचूला तहसील के कुटी में बनाया गया अस्थाई पुल

पिथौरागढ़। विगत दिनो धारचूला के कुटी में बहे पुल के स्थान पर अस्थायी पुल बना दिया गया है। विगत 22 जुलाई को कुटी में बादल…

पिथौरागढ़। विगत दिनो धारचूला के कुटी में बहे पुल के स्थान पर अस्थायी पुल बना दिया गया है। विगत 22 जुलाई को कुटी में बादल फटने से करीब 12 मीटर स्पान का पुल बह गया था। मंगलवार को कुटी नाले पर पर अस्थाई पुल बना दिया गया है। पीडब्ल्यूडी और आईटीबीपी के सहयोग से यह अस्थाई पुल तैयार किया गया ।

इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही आईटीबीपी व आर्मी के जवानो को लाभ मिलेगा। धारचूला के उप जिलाधिकारी आरके पांडेय ने मंगलवार को कुटी व गुंजी क्षेत्र में आपदा राहत व पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। पुल बनने के चलते कुटी व जोलिंगकॉन्ग के बीच भी संपर्क बहाल हो गया है।