यहां अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा टेंपो ट्रेवलर , 18 यात्रियों में मची चीख पुकार

बीते देर रात चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर देर रात यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार यात्रियों…

n609894102171610109979160ae508ee32965bcd9f24df4ad3ae7716ae1415e4be538129759a4a15cedd275

बीते देर रात चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर देर रात यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार, वाहन संख्या UK-15PA-4567 (टेंपो ट्रैवलर) चमोली से पीपलकोटी की तरफ को जा रहा था। जिसमें अहमदाबाद गुजरात के करीब 18 यात्री सवार थे। सभी यात्री केदारनाथ से बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी इस दौरान अचानक से वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे। यात्रियों को बचाने के लिए उसने वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया था, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया।इस दौरान तीन यात्रियों को मामूली चोट आई है।

बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से उपचार क लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा। अन्य यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उनके द्वारा पूर्व निर्धारित बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेज गया।