Almora: चितई -कालीधार के पास टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, टीम मौके को रवाना

अल्मोड़ा: चितई मंदिर के आगे कालीधार नामक जगह में एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।वाहन में 17-18 लोग होने की सूचना प्राप्त है मौक…

tempo-traveler-accident-near-chitai-kalidhar

अल्मोड़ा: चितई मंदिर के आगे कालीधार नामक जगह में एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।वाहन में 17-18 लोग होने की सूचना प्राप्त है मौक के लिये राजस्व ,थाना अल्मोडा, एम्बुलेंस मौक़े के लिए रवाना हो गई है । यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय ने दी है।

वाहन संख्या DL1vc-4388 अनिंयंत्रित होकर सड़क पर ही पलट‌ गया था। इसलिए यात्रियों को अधिक चोट नहीं आई।

उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक चितई द्वारा अवगत कराया गया की वाहन मे 20 व्यक्ति सवार थे जिसमे 17 व्यक्तियो को प्राथमिक उपचार हेतु विवेकानंद हॉस्पिटल पेटशाल ले जाया गया जिनका उपचार चल रहा है और 03 व्यक्ति को कोई चोट नहीं है जो ठीक है।