पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीक आठगांवसिलिंग क्षेत्र से आगे एक किलोमीटर अशोकनगर – बेलतड़ी मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। विधायक मयूख महर भी लगातार पांचवें दिन ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विगत दिवस सड़क निर्माण को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि यदि प्रदेश सरकार और भाजपा नेता कह दें कि सरकार कंगाल हो गई है और उनके पास एक किमी सड़क निर्माण के लिए पैसा नहीं है तो मयूख महर उस सड़क को तुरंत कटवा देंगे।
शनिवार को धरनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम विधायक महर ने लोगों के साथ
बेलतड़ी गांव की बुर्जुग महिला पार्वती देवी के निधन पर शोक जताया। इसके बाद हुई सभा में विधायक महर ने भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र वल्दिया, पीडब्ल्यूडी तथा डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के इस बयान पर कि हर विधायक को साल में 10 करोड़ रुपए मिलते हैं, यदि विधायक मयूख महर चाहें तो बेलतड़ी क्षेत्र के लिए एक किमी सड़क उस पैसे से कटवा सकते हैं।
इसको लेकर विधायक महर ने कहा भाजपा विधायकों को 10 करोड़ रुपए की निधि मिलती होगी, परन्तु अन्य विधायकों को मात्र 3.75 करोड़ रुपए ही मिलते हैं।
इसके साथ ही विधायक ने पूछा कि जब पिछले वर्ष 72 दिनों का धरना प्रदर्शन इस सड़क के लिए किया गया था, तब तत्कालीन विधायक व सरकार क्या कंगाल थी, कि वे 1 किमी रोड के लिए धन आवंटन नहीं कर पाए। साथ ही कहा यदि भाजपा नेता और वर्तमान सरकार कह दें कि सरकार के पास एक किलोमीटर रोड के लिए धन नहीं है तो वह खुद उसी समय सड़क कटवा देंगे।सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रेवाधर भट्ट गणेश सिंह, राजकुमार, जानकी देवी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।