पिथौरागढ़ जिला अस्पताल से टेली काउंसलिंग (tele-councilling) व्यवस्था का हुआ शुभारंभ

tele-councilling service started in Pithoragarh कोविड 19 के संक्रमण काल लाकडाउन के चलते शारीरक व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का होगा समाधान tele-councilling से पिथौरागढ़।…

tele-councilling

tele-councilling service started in Pithoragarh

कोविड 19 के संक्रमण काल लाकडाउन के चलते शारीरक व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का होगा समाधान tele-councilling से

पिथौरागढ़। जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से टेली काउंसलिंग व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिला चिकित्सालय में बनाए गए परामर्श केन्द्र का शुभारंभ किया।

uru

कोविड-19 के इस संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के कारण जिन लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य व मानसिक संबंधी समस्या आदि उत्पन्न हो रही है, उनके लिए जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है।

kitm

जिलाधिकारी ने सोमवार को टेली काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रवासी अपने घर-जिले में लौटे हैं। ऐसे रोजगार के साथ ही मानसिक समस्याएंं भी हो सकती हैंं। इसी के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श केन्द्र खोला गया है, जो सुबह 8 से अपराह्न 2 बजे तक खुला रहेगा। साथ ही टेलीफोन से भी परामर्श दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में बुलाकर व डॉक्टर से बातचीत कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

प्रमुख चिकित्साधीक्षक एनएस गुंज्याल ने बताया कि मानसिक परामर्श केन्द्र में 3 परामर्शदाता रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे किसी भी प्रकार से मानसिक व चिकित्सकीय समस्या है, वह इस केन्द्र में आकर या दूरभाष के माध्यम से जानकारी व परामर्श ले सकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पंत आदि मौजूद थे।

अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw