दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतमणना चल रही है। 119 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरूवाती रूझानों में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है जबकि सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति 40 सीटों पर आगे है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच में ही दिख रहा है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे है। गजवेल पर के चंद्रशेखर राव आगे हैं,कामारेड्डी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रेवंत रेड्डी के चंद्रशेखर राव से आगे चल रहे है। हैदराबाद के जुबली हिल्स से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन आगे है।