Almora- जैंती में तहसील दिवस का आयोजन, लोगों ने अधिकारियों के सामने रखी अपनी समस्याएं

अल्मोड़ा। 02 अगस्त, 2022- आज अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया की अध्यक्षता में तहसील जैंती के सर्वोदय इण्टर कालेज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।…

Tehsil Day organized in Almora-Jainti

अल्मोड़ा। 02 अगस्त, 2022- आज अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया की अध्यक्षता में तहसील जैंती के सर्वोदय इण्टर कालेज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 शिकायतें शिविर में प्राप्त हुई जिसमें राजस्व की 04, विकासखण्ड लमगड़ा की 11, स्वास्थ्य विभाग 02, शिक्षा विभाग की 01, पेयजल की 01 एवं लोक निर्माण विभाग की 03 शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने शिविर में दर्ज शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत शिविर में रखी गयी है उनका निस्तारण एक समय सीमा के अन्तर्गत करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की, कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।

इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगे रहे, जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया गया। यहां उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में आए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

स्टालों का निरीक्षण कर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह बगड़वाल, तहसीलदार नवीन लाल वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इसी क्रम मंे तहसील अल्मोड़ा के नवीन कलेक्ट्रेट पाण्डेखोला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एक शिकायत प्राप्त हुई जिसे सम्बन्धित विभाग को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप पाण्डे सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।