ब्रेकिंग- टिहरी हादसा:- सुबह मम्मी पापा से कहा था बाय-बाय और थोड़ी देर में दुनिया से ही विदा हो गए 9 मासूम, प्रभावित घरों में मचा कोहराम, मैक्स वाहन ढो रहा था स्कूली बच्चों को

डेस्क:- मंगलवार की सुबह रोज की तपह स्कूल के लिए मैक्स वाहन में बैठक कर जाने वाले बच्चों ने जब छोड़ने आये माता पिता से…

IMG 20190806 WA0098

डेस्क:- मंगलवार की सुबह रोज की तपह स्कूल के लिए मैक्स वाहन में बैठक कर जाने वाले बच्चों ने जब छोड़ने आये माता पिता से हाथ हिलाकर बाय बाय कहा तब किसे पता था कि थोड़ी ही देर में नौ मासूम हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं, स्कूली बच्चे वाहनों में कितने सुरक्षित हैं इस बहस के बीच पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है हर कोई रो रहा है|
टिहरी जिले के प्रतापनगर के कंगसाली गांव से मदननेगी जा रही स्कूल वाहन के कंगसाली के समीप करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार नौ बच्चों की मौत हो गई | सभी बच्चो मदननेगी के एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते थे| और कंगसाली गांव के थे|
नौ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके बाद चंबा पुलिस लाइन से यहां हेलीकाप्टर पहुंचे और एयर लिफ्ट कर तीन गंभीर घायल बच्चों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे जिलामुख्यालय से 40 किमी दूर प्रतापनगर के कंगसाली से मननेगी जा रही स्कूल मैक्स वाहन (संख्या यूए07क्यू- 3126) कंगलसाली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में इसमें सवार ऋषभ (5 वर्ष) पुत्र जस्सी, अयान (4 वर्ष) पुत्र अतर सिंह, आदित्य (8 वर्ष) पुत्र अरविंद, विहान (5 वर्ष) पुत्र अजयपाल सिंह, इशान (6 वर्ष) पुत्र दरमान, अभिनव (6 वर्ष) पुत्र सोबन सिंह, साहिल (13 वर्ष) पुत्र विशन सिंह, आदित्य (10 वर्ष) पुत्र अरविंद, वंश (5 वर्ष) पुत्र प्रवीन सिंह सभी निवासी कंगसाली गांव की मौत हो गई।
गंभीर घायलों में अखिलेश चौहान (7 वर्ष), सूरज चौहान (8 वर्ष), आशीष सेमवाल (10 वर्ष), प्रिंस (9 वर्ष), कृष्णा (6 वर्ष) व कान्हा (8 वर्ष) पुत्र उमेद सिंह को एम्‍स ऋषिकेश रेफर किया गया। रिषभ ,वैदिक, नैतिक व सिर्द्धाथ का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है| ईशिका श्रीगन के लिए रैफर की गई है| वाहन में 20बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजयवीर ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। प्रशासन ने शासन से हेलीकाप्टर की मांग की, जिस पर चंबा पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर यहां पहुंचा और तीन गंभीर घायल बच्चों को एम्स ऋषिकेश  रेफर किया गया। वहीं तहसीलदार एसडी चौरसिया व थानाध्यक्ष लंबगांव विनोद राणा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। वाहन को लक्ष्मण रतूड़ी निवासी रिंडोल चला रहा था।
हादसे का शिकार हुई मैक्स गाड़ी देहरादून में पंजीकृत है। वाहन का मालिक का नाम कुंवर सिंह है, जबकि गाड़ी किसी और संचालक के पास थी। बताया जा रहा है वाहन 10 सीट में पास है।