मामूली सी बात पर किशोर ने फांसी लगाकर जीवनलीला कर ली समाप्त

कक्षा 8 वीं का छात्र स्कूल से घर जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। जिसको परिजन आनन फानन में एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां पर…

IMG 20230919 182642

कक्षा 8 वीं का छात्र स्कूल से घर जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। जिसको परिजन आनन फानन में एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।मामला ऋषिकेश का है।

एम्स चौकी प्रभारी मनवार सिंह नेगी ने बताया कि कक्षा 8 का 14 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ कैंतुरा गंगानगर हनुमंत पुरम क्षेत्र निवासी है। जो की स्कूल से घर आया और उसने अपने परिजनों से ट्यूशन जाने से इंकार कर दिया और टीवी देखने लगा।

इस दौरान सिद्धार्थ के पिता ने उसको ट्यूशन जाने का दबाव बनाया। जिससे वह नाराज हो गया और अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया और न ही कमरे से कोई आवाज आई जिस पर परिजन कमरे में जाने लगे तो दरवाजा बंद मिला। जिसके बाद उन्होंने कमरे के रोशनदान से झांक कर देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। किसी तरह परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में गए और बेटे को फंदे से नीचे उतारकर उसे उपचार के लिए एम्स लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।