T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो हो गया है, लेकिन इसमें बदलाव की गुंजाइश अभी भी बनी हुई है। ICC के नियमों के मुताबिक 25 मई तक सभी टीमें बिना किसी अनुमति के अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं।
ICC ने सभी टीमों को अपने स्क्वॉड का ऐलान करने के लिए 1 मई तक का समय दिया था। लेकिन नियमों के मुताबिक 25 मई तक टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें ICC से किसी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।
बता दें, 25 मई के बाद अगर कोई टीम अपने स्क्वॉड में बदलाव करना चाहती है तो उसे इसके लिए ICC से मंजूरी लेनी होगी।
अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए ICC से मंजूरी लेनी होगी। जैसे पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया था। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप का शेड्यूल:
- 5 जून: भारत vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून: भारत vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून: भारत vs यूएसए, न्यूयॉर्क
- 15 जून: भारत vs कनाडा, फ्लोरिडा