धर्म जागरण समन्वय विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बांटी शिक्षण सामाग्री(Teaching material)

Dharma Jagran Coordination Department distributes teaching material to economically weaker children

Teaching uplift

अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊं मंडल अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम (jeewan dham)अल्मोड़ा में शिक्षण उत्थान(Teaching uplift) हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर (Financially weak)छात्र/ छात्राओं को स्वेटर, स्कूल ड्रेस, टिफिन बॉक्स वितरित किए गए.

Teaching uplift
Teaching uplift

अंग्रेजी माध्यम में भी विशेष योग्यता प्राप्त करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दी गई. कंप्यूटर एवं अंग्रेजी माध्यम को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु डॉo आराधना शुक्ला का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रचारक रविंद्र तथा मुख्य वक्ता मातृशक्ति संयोजिका डॉo आराधना शुक्ला एवं विभाग प्रमुख श्रीमती गंगा जोशी, जिला परियोजना संयोजक दीपक वर्मा, नगर संयोजक मनोज सिंह पवार, हेम चंद्र गुरुरानी, विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद्र भट्ट, सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊं अरविंद जोशी, कुमाऊ प्रमुख एलके पंत, शिवम वर्मा, राहुल अग्रवाल, प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की, समस्त आचार्य एवं शिक्षिकाएं, अभिभावकगण, प्रबंधक डॉo ss पथनी एवं छात्र-छात्राएं तथा संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1