स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर होगी शिक्षकों की तैनाती: मंत्री धन सिंह रावत

पिथौरागढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की कि प्राथमिक स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की…

teachers-to-be-appointed-based-on-student-count-dhan-singh-rawat

पिथौरागढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की कि प्राथमिक स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। 5-8 छात्रों वाले स्कूलों में 1, 30 तक छात्रों वाले स्कूलों में 2, 30-50 छात्रों वाले स्कूलों में 3, और 50 से ज़्यादा छात्रों वाले स्कूलों में 4 शिक्षक तैनात किए जाएँगे। इसके अलावा, जल्द ही लगभग 300 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार:

मंत्री ने बताया कि ज़िले में नर्सिंग स्टाफ़ और एएनएम की तैनाती पूरी हो चुकी है और जल्द ही ज़िला अस्पताल में 20 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। 2026 तक पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में पहला बैच शुरू करने का लक्ष्य है।

सहकारिता को बढ़ावा:

डॉ. रावत ने प्रत्येक ग्राम सभा में एक सहकारी समिति बनाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी हो। उन्होंने उन्नत किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की भी बात कही।