शिक्षक दिवस बदला मातम दिवस में, प्रार्थना के बाद क्लास में पहुंचते ही छात्र की हुई मौत, जाने कारण

मध्यप्रदेश के खंडवा में शिक्षक दिवस पर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम राइज स्कूल मूंदी में…

Teacher's Day turned into a day of mourning, a student died as soon as he reached class after prayer, know the reason

मध्यप्रदेश के खंडवा में शिक्षक दिवस पर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम राइज स्कूल मूंदी में प्रार्थना के बाद क्लास में जा रहा बच्चा अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद बच्चे को अचानक झटके आने लगे। शिक्षक छात्र को लेकर मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शिक्षक दिवस पर छात्र की इस तरह मौत हो जाने के बाद मातम छा गया और शिक्षक सम्मान समारोह को भी निरस्त कर दिया गया।

अंजनियाकला में रहने वाले कक्षा छठवीं का छात्र दुष्यंत पिता तिलोक चौधरी (गुर्जर) सीएम राइज स्कूल मूंदी में पढ़ता था। रोज की तरह बच्चा गुरुवार को स्कूल गया प्रार्थना के बाद वह अन्य बच्चों की तरह क्लास में भी गया। क्लास में पहुंचते ही दुष्यंत को चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर गया। छात्र को फिर अचानक झटका आने लगे शिक्षक दुष्यंत को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर का कहना है कि हार्ट अटैक से बच्चे की मौत हुई है।बच्चें की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल और घर में मातम छा गया। स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह भी निरस्त कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि दुष्यंत रोज की तरह सुबह तैयार होकर अच्छे से स्कूल गया था और उसे कोई भी समस्या नहीं थी। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।