Congratulations- Bhaskar Joshi of GPS Bazela on Teacher’s Day honored Teacher of the Year टीचर आफ दी इयर का सम्मान
अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2020- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा में विगत 7 वर्षों से कार्यरत अध्यापक भास्कर जोशी को शिक्षा में रचनात्मक कार्यों के लिए टीचर आफ दी इयर का पुरस्कार दिया गया है|
भाष्कर जोशी एक रचनात्मक शिक्षक हैं और बच्चों को नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाता के रूप में जाने जाते है| यह अवार्ड उन्हें उनके राचनात्मक कार्यो व दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान हेतु लगातार कार्य मे संलग्न रहने और समाज मे शिक्षकों की सकारात्मकता बनाए रखने के लिए दिया गया|
यह आवर्ड दिव्य हिमगिरी आर्गेनाईजेशन द्वारा आन लाइन माध्यम से दिया गया|
यह संस्था विगत 3 वर्षों से इस पुरस्कार को दे रही है | इस वर्ष 5 सितंबर 2020 को उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तराखंड सरकार, वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग, एमएचआरडी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय वर्ष का शिक्षक दिवस मना रहा है। साथ ही NCERT नई दिल्ली, स्कूल शिक्षा विभाग, भारत सरकार , उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून, श्रीदेव सुमन स्टेट यूनिवर्सिटी और सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन, देहरादून भी इस कार्यक्रम में सहयोगी है ।
विदित है कि भास्कर जोशी ने अपने विद्यालय में कई शैक्षिक नवाचार किये गए जिन्हें राष्ट्रीय पहचान भी मिली है और वे राष्ट्रीय स्तर से भी सम्मानित हो चुके है ।भाष्कर जोशी को यह सम्मान मिलने पर डीएम नितिन भदौरिया, सीईओ एचबी चन्द, बजेला के समस्त अभिभावकों व विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी है|