ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Teacher’s Day celebrated with pomp at Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh अल्मोड़ा :: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में शिक्षक दिवस (डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का…

Screenshot 2024 0905 184821

Teacher’s Day celebrated with pomp at Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh

अल्मोड़ा :: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में शिक्षक दिवस (डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस ) धूमधाम से मनाया गया।


इस दौरान बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही अपने अध्यापकों आकर्षक उपहार दिए।


कार्यक्रम का संचालन पलक मेहता और निहारिका आर्या द्वारा संयुक्त रूप में किया गया  इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत द्वारा अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


तथा उनसे आशा की गई कि वह इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मजबूत आधारशिला प्रदान करेंगे और नित नए प्रयोगों से बच्चों का चहुमुखी विकास करने में मदद करेंगे।


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा अपने माता और पिताजी की स्मृति में देवकी देवी श्रीकृष्ण  विशिष्ट छात्र के रूप में सौम्या शाह को चुना गया जिनके पठन पाठन का  दायित्व प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा , तथा विद्यालय में अनेक तरह से योगदान देने के लिए तथा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखने के लिए क्षेत्र के श्री दिनेश मेहता को” देवकी देवी ” विशिष्ट पुरस्कार  प्रदान करने की घोषणा की तथा यह पुरस्कार उन्हें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर  प्रदान किया जाएगा।
विद्यालय के गोविंद कुमार,  पीयूष धोनी, मुकेश कुमार रश्मि पंत,  माया बिष्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए  गुरुओं की बताए गए मार्ग में चलने और अनुसरण करने को कहा इस वर्ष से ” मेरा प्रिय ” अध्यापक का चुनाव भी बच्चों द्वारा किया गया जिसके तहत इस वर्ष बच्चों ने विद्यालय की गणित और विज्ञान शिक्षक  पीयूष धोनी को इस वर्ष पुरस्कार के लिए चुना।

इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्राएं बरखा आर्या और रक्षिता नेगी ने द्वारा भी अध्यापकों को सम्मानित‌ किया।