राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी में सद्भावना दिवस पर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने ली शपथ

चम्पावत सहयोगी राजकीय इंटर कालेज सिप्टी पर प्रधानाचार्य सोमपाल की अध्यक्षता में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सद्भावना दिवस के अवसर पर सभी भाषा…

amit1


चम्पावत सहयोगी
राजकीय इंटर कालेज सिप्टी पर प्रधानाचार्य सोमपाल की अध्यक्षता में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सद्भावना दिवस के अवसर पर सभी भाषा धर्म एवं क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और संप्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करने के साथ हिन्सा समाप्त करने की प्रतिज्ञा ग्रहण की वहीं कार्यक्रम का संचालन सामश्रवा आर्य एवं ललित मोहन बोहरा ने किया अंत में प्रधानाचार्य सोमपाल ने सभी से सद्भावना दिवस पर सद्भावना संवर्द्धन हेतु आह्वान किया।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह भुवन चन्द्र जोशी,नीता राजपाल यादव गौरव सिंह पुष्पा शेखर दत्त कापडी बृज मोहन जोशी नीरज गड़कोटी सहित आदि लोग मौजूद थे।

amit2

यदि आप उत्तरान्यूज के अपडेट्स व्हटशप पर पाना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें, यदि आप व्हटशप पर पहले से ही जुड़े हैं तो लिंक को क्लिक करने की जरूरत नहीं है। लिंक यहां​ दिया जा रहा है।

https://chat.whatsapp.com/BDrlWXViwAbD7cAU01Cd4H