Nainital- कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को किया सम्मानित

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल द्वारा शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।…

IMG 20220309 WA0007

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल द्वारा शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। डी0एस0बी0परिसर के सेमिनार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह 2022 का संचालन प्रो0 ललित तिवारी शोध एवं प्रसार निदेशक कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रो0 एन0के0 जोशी, कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल द्वारा दीप प्रज्जलवित करके किया गया।

प्रो0जोशी ने सभी पुरस्कृत प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुएं कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल के प्राध्यापकों अध्यापन कार्य के साथ -साथ शोध कार्य तथा लेखन में विशिष्ट कार्य कर रहें हैं जिससे विश्वविद्यालय की प्रसिद्ध विश्व पटल पर हो रही है। उन्होने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इतिहास में यह प्रथम बार है कि प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है, इससे अन्य को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रो0 जोशी ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रत्येक संकाय से टीचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड भी प्रारम्भ करने जा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण पहल है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नै़नीताल के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने पुरस्कृत प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुएं कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव के पल है कि शोध एवं प्रसार निदेशालय की पहल पर हम उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत कर रहें हैं। कार्यक्रम में डी0एस0बी0परिसर नैनीताल के निदेशक प्रो0 एल0एम0 जोशी, प्रभारी कला संकायाध्यक्ष प्रो0 इन्दु पाठक, प्रभारी विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 संजय पंत ने पुरस्कृत प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी।

सम्मान समारोह में प्रो0संतोष कुमार, भू-गर्भ विज्ञान विभाग डी0एस0बी0 नैनीताल को हाई इम्पैक्ट फैक्टर मेें शोध-पत्र के लिए प्रो0 के0एस0 वाल्दिया शोध सम्मान से पुरस्कृत किया गया उनका इम्पैक्ट फैक्टर सत्र 2020 -21 का 30 रहा। पेटेंट तथा 10 से अधिक इम्पैक्ट फैक्टर के लिए प्रो0 नन्दगोपाल साहू को प्रो0 डी0डी0पंत सम्मान तथा प्रो0 के0एस0 वाल्दिया शोध सम्मान दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पेटेंट के लिए प्रो0साहू के साथ शोधार्थियों डॉ0 मनोज कराकोटी, डॉ0सुनील डाली, डॉ0संदीप पाण्डें, गौरव टट्रारी, भाष्कर बोरा, नेहा कार्की तथा चेतना तिवारी को प्रो0डी0डी0पंत सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रो0के0एस0वाल्दियां शोध सम्मान से प्रो0 बीना पाण्डे जैव प्रोद्योगिकि विभाग सर जे0सी0बोस परिसर भीमताल, प्रो0राजीव उपाध्याय, भू-गर्भ विज्ञान विभाग डी0एस0बी0 नैनीताल, डॉ0 सुषमा टम्टा, वनस्पाति विज्ञान विभाग, डी0एस0बी0परिसर, नैनीताल, डॉ0 पैनी जोशी रसायन विभाग, डी0एस0बी0परिसर, नैनीताल, डॉ0आशीष तिवारी, वनविज्ञान विभाग, डी0एस0बी0परिसर, नैनीताल, डॉ0अनिर्बान दण्डपत रसायन विज्ञान विभाग, डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल, डॉ0मनोज काराकोटी, रसायन विभाग, डी0एस0बी0परिसर, नैनीताल, डॉ0संदीप पाण्डें रसायन विभाग, डी0एस0बी0परिसर, नैनीताल, तनुजा जोशी,भेषज विज्ञान विभाग, सर जे0सी0बोस परिसर भीमताल, ज्योति रावत, जैव प्रोद्योगिकि विभाग सर जे0सी0बोस परिसर भीमताल, रितिका जोशी, पूजा देवी,भौतिक विज्ञान विभाग, डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल, चेतना तिवारी , रसायन विभाग, डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल को पुरस्कृत किया गया।

यू-टृयूब प्लैटफार्म में शिक्षण कार्य से संबधित चैनल में एक हजार से अधिक सब्सक्राइबर होने पर प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को प्रो0डी0एन0अग्रवाल सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें डॉ0गीता तिवारी, रसायन विभाग, डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल, डॉ0 मयंक पाण्डें जैव प्रोद्योगिकि विभाग सर जे0सी0बोस परिसर भीमताल, डॉ0धीरज बिष्ट, भेषज विज्ञान विभाग, सर जे0सी0बोस परिसर भीमताल रहे। सत्र 2020 -21 में पुस्तक लेखन की श्रेणी में प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को प्रो0वाई0पी0एस0 पांगती सम्मान से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार प्रो0पदम सिंह बिष्ट, प्रो0रजनीश पाण्डे, प्रो0ललित मोहन तिवारी, डॉ0गीता तिवारी, डॉ0प्रियंका रूवाली, डॉ0आशीष तिवारी, डॉ0लज्जा भट्, डॉ0युगल जोशी, डॉ0नवीन पाण्डें, डॉ0रितेश साह, डॉ0जितेन्द्र लोहनी, डॉ0रिचा गिंगवाल, डॉ0दलीप कुमार, शोभा जैन को दिया गया।

कार्यक्रम में पुरस्कृत प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों के अतिरिक्त प्रो0 नीता बोरा, प्रो0चन्द्रकला रावत, प्रो एस0एस0बर्गली, डॉ0किरन बर्गली, डॉ0नीलू लोधियाल, डॉ0विजय कुमार, डॉ0कपिल खुल्बे, डॉ0शशि पाण्डें, प्रो रमेश चंद्र डॉक्टर आशीष मेहता डॉ0शिवांगी चन्याल, डॉ0ममता जोशी, डॉ0निधि वर्मा, वसुंधरा लिधियाल, दिशा उप्रेती, अंजली, सौम्या, प्रीति ढोबल दुर्गापाल, आभा सहित शोध विद्यार्थी एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।