shishu-mandir

शिक्षिका यशोदा ने आल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झटके तीन गोल्ड क्षेत्र में खुशी की लहर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
yashoda 1
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी: पंचकूला हरियाणा में आयोजित पांच दिवसीय आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ताड़ीखेत विकासखंड के राजूहा पौड़ा कोठार की व्यायाम शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने हाई जम्प, ट्रिपल जम्प व 80 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र सहित पूरे जिले मे खुशी का माहौल है.

new-modern
gyan-vigyan
  इस संबंध में शिक्षिका यशोदा  ने दूरभाष में जानकारी देते बताया है कि पंचकूला हरियाणा में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित पांच दिवसीय आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने हाई जम्प, ट्रिपल जम्प व 80 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं ओर उन्हें महिला वर्ग की चैम्पियनशिप से नवाजा गया है.  

उन्होंने बताया समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री संदीप सिंह थे तथा प्रतियोगिता में देश के अनेक प्रांतों से आए लगभग तीन हजार खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया. अब वह सिंगापुर मे मई माह में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी. साथ ही बताया कि अपने स्कूल के बच्चों को प्रेरित करने के लिये उन्होंने बीस साल बाद खेलना शुरु किया है और उनकी इस जीत से विद्यार्थियों मे काफी खुशी का माहौल बना है.

इधर यशोदा की इस कामयाबी से क्षेत्र सहित पूरे जिले मे खुशी का माहौल है। विधायक करन माहरा, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, बीईओ ताड़ीखेत एसएस बिष्ट, ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक डा. शिवराज सिंह, प्रधानाचार्य राजूहा पौड़ा कोठार कुंदन राम, शिक्षक जीवन राम, नवोदय विद्यालय प्राचार्या कंचन जोशी, एसपी गंगवार, तपेश कांडपाल सहित अनेकों ने खुशी जाहीर की है.