शिक्षकों को बताया:बच्चों को ऐसे खिलाएं एल्बेंडाजोल

शिक्षकों को बताया:बच्चों को ऐसे खिलाएं एल्बेंडाजोल

IMG 20200208 WA0022
IMG 20200208 WA0022

अल्मोड़ा:- राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में “कृमि मुक्ति निवारण” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

pramod nainwal

इस प्रशिक्षण में विकासखंड धौलादेवी के 1 से 12 तक के निजी व सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.
प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सक बी बी जोशी ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को पूरे देश मे राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाना है. जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है.
जो बच्चे 10 फरवरी को छूट जाएं उन्हें 17 फरवरी को मॉप अप दिवस के दिन खिलानी है. उन्होंने एल्बेंडाजोल के लाभ को भी विस्तारपूर्वक बताते हुए उसे खिलाने के तरीकों की जानकारी दी. गांव-गांव में राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस के प्रचार-प्रसार में भी सहयोग करने की अपील की.

medical hall
IMG 20200208 WA0021


10 फरवरी व 17 फरवरी के बाद इसकी रिपोर्ट ए एन एम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में जमा करने को भी कहा. प्रशिक्षण को प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्शित किया गया.
इस दौरान चिकित्सक बीबी जोशी, बीपीएम शाजिद अली, प्रधानाचार्य उमेर असगर खान, प्रेरणा गुरुरानी, शिक्षक योगेंद्र रावत, ललित जोशी,अभिषेक आर्या, जीवन लाल शाह सहित कई निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.