शिक्षक नेता मेवाड़ी के निधन पर राशिसं सहित समस्त शिक्षकों में शोक की लहर है| सभी ने इस युवा शिक्षक के असमायिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है|
रसायन विज्ञान से एम.एस.सी.मेवाड़ी बाड़ेछीना से पूर्व वे राजकीय इंटर कॉलेज गडकरी ( नैनीताल ) मैं विज्ञान के शिक्षक के बतौर कार्य कर चुके थे|वह कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे|
कहा कि वह एक स्थापित लोकगायक भी थे उनके कई कैसेट मार्केट में उपलब्ध है, जो उन्हें हमेशा हमारे बीच जिंदा रखेंगे|
इधर राजकीय शिक्षक संघ के समस्त शिक्षकों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है|