उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जिले के शिशु मंदिर में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका की मृत्यु से सनसनी फैल गई। मृत्यु का कारण भी बेहद हैरान करने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने चाय के साथ बिस्कुट समझ कर चूहे मारने वाली दवा खा ली, जिससे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई।
बड़ी खबर : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना का कहर, इस स्कूल में हुआ विस्फोट, 55 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित
महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए एसटीएच ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिस शिक्षिका की मृत्यु हुई है, उनकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है और वह शिशु मंदिर में शिक्षिका थी। मिली जानकारी के अनुसार महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी और तभी वह चाय पीने के लिए अपने किचन में गई और वहां उसने चाय का कप लिया और कमरे में चली आई। यहां परिजनों ने चूहे मारने वाले बिस्कुट रखे हुए थे,। महिला ने इसे खाने वाले बिस्कुट समझकर खा लिया, जिससे कुछ देर बाद उन्हें उल्टी होने लगी और जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।