दर्दनाक: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, तीन की हालत गंभीर

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

डेस्क। उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में राजगढ़ी के पास सड़क हादसे में ​एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बड़कोट चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानि आज सुबह बड़कोट से राजगढ़ी की ओर जा रही अल्टो कार संख्या यूके 07 डीआर—2524 राजगढ़ी से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इसे भी पढ़ें

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार जसपुर ब्रह्मखाल निवासी मुकेश (42 वर्ष) पुत्र गैणु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुकेश उच्च प्राथमिक विद्यालय पटांगणी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जबकि सरिता (38 वर्ष), प्रकाश लाल (45 वर्ष) निवासी जसपुर ब्रह्मखाल एवं धराली गांव निवासी संदीप सिंह (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने बताया​ कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है तथा एक के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….