रामनगर? आज सुबह टस्कर हाथी के हमले में एक के मौत की सूचना मिली। जबकि दूसरे ब्यक्ति को हाथी ने घायल किया यह मामला रामनगर से सल्ट मार्ग पर चिमटा के जंगल के पास एक बस पर हाथी ने हमला किया , घटना कार्बेट पार्क के कालागढ़ डिवीज़न की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी के हमले में रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला पंपापुर निवासी शिक्षक गिरीश चन्द्र पांडे की मौत हो गई है। आज चिमटा के पास टस्कर हाथी ने उन पर हमला किया है।वह बस से ड्यूटी पर जा रहे थे।नेवलगाव के राजकीय इंटर कॉलेज में संस्कृत के अध्यापक थे गिरीश चन्द्र पांडे।
हाथी के हमले में शिक्षक की मौत
रामनगर? आज सुबह टस्कर हाथी के हमले में एक के मौत की सूचना मिली। जबकि दूसरे ब्यक्ति को हाथी ने घायल किया यह मामला रामनगर…