सैल्यूट— शिक्षक आशीष को मिला जनता का ऐसा ‘आशीष’कि गौरान्वित हो गई गुरुमहिमा

डेस्क: आशीष डंगवाल नाम है एक युवा का जो पेशे से सरकारी सेवा में शिक्षक है लेकिन ईमानदारी से अपने कर्तव्य पूरा करते करते कब…

IMG 20190824 223857
IMG 20190824 223857
IMG 20190824 223806
अभूतपूर्व विदाई

डेस्क: आशीष डंगवाल नाम है एक युवा का जो पेशे से सरकारी सेवा में शिक्षक है लेकिन ईमानदारी से अपने कर्तव्य पूरा करते करते कब यह जनता के बीच गुरुजी बन गए इसका आभाष ही नहीं हुआ पता तब चला जब आशीष का अपने कार्यस्थल से तबादला हो गया। सरकारी सेवक का तबादला होते रहता है आशीष का भी हुआ लेकिन विदाई के वक्त आशीष को जनता ने जो ‘आशीष ‘दिया उसे कम से कम हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उत्तरकाशी का पूरा जिला आज इस युवा शिक्षक को सर आंखो मे बैठाने को तैयार है। आशीष ने जब अपने फेसबुक वॉल पर खुद को क्षेत्र का एक बेटा बताते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए तो शब्द कब फिंजा में तैर कर सराहना के बोल बन गए यह किसी को पता नहीं है। लंबे वक्त बाद सोशल मीडिया में पॉजीटिव वायरल के दीदार सभी को हुए। आशीष एक सामान्य से स्थानांतरण नियम के तहत दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित हुए हैं लेकिन सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा उस कार्यक्षेत्र में भी पहुंच गई है।
वास्तव में एक शिक्षक की सामान्य प्रक्रिया कहलाने वाली स्थानांतरण विदाई इतनी सुर्खियां कैसे बटोर गई इसका अनुमान लगाना कठिन है। पूरे क्षेत्र में आज तक ऐसा स्वागत एक सरकारी लोक सेवक का तो नहीं हुआ है। इन तस्वीरों में स्कूली बच्चे और ग्रामीण एक युवक से लिपटकर रोते नजर आए है। यह युवक उसी स्थान के जीआईसी भंकोली उत्तरकाशी का शिक्षक है जिसका ट्रांसफर टिहरी हो गया है लेकिन गांव नहीं चाहता कि आशीष उन्हें छोड़ कर जाएं। इतनी बड़ी बात है कि आमा उस युवक को बेटा कह कर फफक रही है तो बूबू गले लगाकर सिसक रहे हैं। स्कूली बच्चों को तो चुप कराना मुश्किल हो रहा है। बाजार में हर किसी की आंखे नम हैं लेकिन ​सभी उज्जवल भवि​ष्य की शुभकामना देकर विदा कर रहे हैं।

IMG 20190824 223842
IMG 20190824 223916

आशीष पिछले 3 सालों से इस स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक पढ़ा रहे हैं, जब उन्होंने गांववालों को बताया कि वह प्रवक्ता बन गए हैं और उनको गांव छोड़कर जाना होगा तो पूरा गांव उनकी विदाई पर अपने आंसू नहीं रोक पाया। डंगवाल एक ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपने कामों से छात्रों और ग्रामीणों की आंखों को नम कर दिया। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग निवासी आशीष डंगवाल की तीन साल पहले राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती हुई थी, घर से दूर आशीष ने भंकोली गांव में ही एक कमरा किराए पर लिया। आशीष मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति हैं। जिला मुख्यालय से साठ किमी तक अपडाउन करने की परंपरा के बीच एक शिक्षक गांव में रहता है यह बात भी अब काफी पुरानी सी लगती है। लेकिन आशीष न केवल गांव में रहे वरन सभी के दुख सुख में भागीदार रहे ईमानदारी से अपने पेशे से निर्वहन करते रहे। यही कारण था कि हर कोई अपने इस बेटे को विदा करते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाया।

IMG 20190824 223751