Police has arrested a person who has been working as a teacher with a fake degree for 22 years.फर्जी डिग्री
अल्मोड़ा,01 सितंबर 2020— 22 साल तक फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी दो साल तक फरार रहा। अब पुलिस टम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। (फर्जी डिग्री)
बताते चलें कि 02 फरवरी 2018 को राजस्व पुलिस क्षेत्र कूपी सल्ट में गीतिका जोशी उपशिक्षा अधिकारी द्वारा एक मुकदमा धारा 420/467/468 बनाम् खवानी सिंह पुत्र स्व०श्री पूरन सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद उर्फ सिकंदरपुर थाना शिवाला कला तह० चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश पंजीकृत किया गया था। इसकी जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी गई।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 24 जून 2020 को उक्त विवेचना थानाध्यक्ष सल्ट को सुपुर्द करते हुए गहन विवेचना के निर्देश एवं टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। (फर्जी डिग्री)
इसके बाद पुलिस ने सीओ रानीखेत तपेश कुमार के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी। थानाध्यक्ष द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दिये जा रहे दबिश एवं सुरागरसी पतारसी के दौरान सूचना प्राप्त होने पर वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहे खवानी सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।(फर्जी डिग्री)
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त ने बताया कि खवानी सिंह उपरोक्त के विरूद्व फर्जी दस्तावेज से शिक्षक के पद पर तैनानी के सम्बन्ध में एसआईटी के जाॅच के उपरान्त राजस्व पुलिस क्षेत्र कूपी सल्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ था। उन्होंने बतया कि आरोपित शिक्षक को क्रोकोडाइल व्यू रामनगर रोड मरचूला से गिरफ्तार किया गया।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीरेन्द्र कुमार पंत थानाध्यक्ष थाना सल्ट, जीवन सिंह ग्वाल, वीरेंद्र सिंह, शम्भू सिंह व चालक नरेंद्र सिंह शामिल थे।
फर्जी डिग्री से 22 वर्षों में तीन विद्यालयों में नौकरी की आरोपित ने
पुलिस के अनुसार आरोपित शिक्षक खवानी सिंह ने वर्ष 1996 में फर्जी दस्तावेज बनाकर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की इन 22 वर्षाें की सेवा उसने 3 विद्यालयों (प्रा0विद्यालय ठुकरा, प्रा0 विद्यालय झारगाॅव एवं प्रधानाचार्य सिराली बुड़ाकोट सल्ट) में दी गयी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह वर्ष 2018 से फरार चल रहा था।
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw