Teacher and poet Neeraj Pant retired, colleagues congratulated him
अल्मोड़ा, शिक्षक, कवि व गजलकार नीरज पंत अपने विभागीय अध्यापन कार्य से सेवानिवृत हो गए हैं।
गत 31 अगस्त 2023 को वह पिथौरागढ़ से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए।
नीरज दा नाम से साथियों के रूप में प्रसिद्ध श्री पंत अपनी कविताओं और गजलों में मुद्दों को बेबाकी से उठाते हैं। साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते रहे हैं।लंबे समय तक जीआईसी कमलेश्वर में प्रवत्ता के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद नीरज पंत का प्रधानाचार्य पद पर पिथौरागढ़ स्थानांतरण हो गया था।
नीरज पंत को उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके मित्रों और परिजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।