युवक व महिला मंगल दल के सदस्यों को सिखाएं आपदा से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा के गुर, प्रशिक्षण शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

आपदा से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा के गुर

aapda 1

अल्मोड़ा। रॉक लिजार्ड सोसायटी चंपानौला का राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से विकासखंड ​भिकियासैंण में आयोजित पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज बचाव व प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के प्रकार और आपदा के वक्त बरती जाने वाली सावधानियों और घायलों को राहत सहायता पहुंचाने के टिप्स दिए गए।

रॉक लिजार्ड सोसायटी के प्रशिक्षकों विनोद भट्ट, दिनेश सिंह दानू व अजय कनवाल द्वारा भिकियासैंण ब्लाक के पीपलगांव और चनुली में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्ट्रेचर निर्माण, सीपीआर रेपलिग, जुमारिग, गांठ, पट्टियां बंधन सहित आपदा के समय होने वाली कठिनाईयों से निपटने का बारीकी के साथ प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में पीपलगांव की ग्राम प्रधान नीतू देवी, ग्राम प्रधान चनुली समेत युवक व महिला मंगल दल के कई सदस्य मौजूद थे। शिविर में सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण मनोयोग से आपदा के दौरान बचाव व प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अलग—अलग गांवों में लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोसायटी की ओर से अब थापला और इनोली गांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….