केदारनाथ में इतने रुपए में मिल रही चाय, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो

चारधाम यात्रा के लिए भारी संख्या में भक्त आ रहें है। वही इस बीच अब केदारनाथ का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।…

IMG 20240512 WA0003

चारधाम यात्रा के लिए भारी संख्या में भक्त आ रहें है। वही इस बीच अब केदारनाथ का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने केदारनाथ में खाने-पीने वाली चीजों का प्राइस के बारे में बताया है।

जिसमें बताया है कि जिस सामान को आप आमतौर पर दस रुपए में खरीदते हैं, वो आपको यहां तीस में मिल रही है। शख्स ने हर एक आइटम का प्राइस खुद दुकानदारों से पूछकर लोगों को बताया।वीडियो के माध्यम से इस शख्स ने केदारनाथ में चाय से लेकर कोल्डड्रिंक तक की प्राइस बताई।

https://www.instagram.com/reel/C6_mOLWpr2c/?igsh=MTV5ejU0a2F0c2QzZA==

यहां दस रूपये की चाय तीस में, दस की कॉफ़ी पचास में बिक रही है। इसी के साथ मैगी सत्तर, डोसा डेढ़ सौ तो कोल्डड्रिंक की बीस की बोतल पचास में बेची जाती है। पानी की बीस की बोतल के लिए आपको सौ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। समोसे का प्राइस यहां तीस हो जाता है। इसी तरह खाने की हर चीज के बदले आपको दोगुना से ज्यादा प्राइस चुकाना पड़ सकता है।