tea factory will be set up in Gurudabanj
अल्मोड़ा, 31 दिसंबर 2020- धौलादेवी ब्लाँक का गुरुड़ांबांज क्षेत्र में चाय फैक्ट्री (tea factory) लगाने की कवा़यद चल रही है ।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो चाय उत्पादन वाले इस क्षेत्र में चाय फैक्ट्री(tea factory) भी लगाई जाएगी जिसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के रूप में मिलेगा।
चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष बनने के बाद गोविन्द पिलख्वाल में जिले भर में भ्रमण शुरु कर दिया है ।
Almora— सीएम के स्वास्थ्य लाभ के लिए जागेश्वर मंदिर में 11 हजार जप व यज्ञ
पिलख्वाल ने गुरुड़ाबाज में चाय बगान का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और जल्दी हो लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने की बात की। उन्होंने कहा कि गुरुड़ाबांज क्षेत्र में 63 एकड़ में चाय उत्पादन हो रहा है और अच्छी मात्रा में चाय उत्पादित हो रही है ।
उन्होंने कहा कि जल्द गुरुड़ाबाज में एक चाय फैक्ट्री (tea factory)को भी स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए उद्यान विभाग से वार्ता हो गई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चाय फैक्ट्री लग जाने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा।
ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें