टी-बोर्ड (Tea board) उपाध्यक्ष पिलख्वाल ने किया चाय बागानों का निरीक्षण

Tea board upadhyaksha pilakhwal nirikshan

Tea board

अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2021- उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड (Tea board) के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गोविंद पिल्खवाल ने हवालबाग विकासखंड के अंतर्गत चाय देवलीखान नर्सरियों व बागानों का निरीक्षण किया।(Tea board)

उत्तराखंड टी बोर्ड (Uttarakhand Tea Board) उपाध्यक्ष पिलख्वाल का वादा- बंद पड़ी कौसानी चाय फैक्ट्री का जल्द होगा संचालन

Tea board

इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में चाय उत्पादन के प्रयासों को आगे बढाने को ग्रामीणों से भी वार्ता की।

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की परीक्षाओं हेतु 10 फरवरी तक ऐसे करें आनलाईन आवेदन

श्री पिलख्वाल ने कहा कि उनका का एक मात्र लक्ष्य उत्तराखंड में चाय की खेती को बढ़ावा देने व उत्तराखंड में चाय को एक प्रबल रोजगार बनाने का है जिस से ग्रामीणों व किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

आंचल जनता दूध हुआ ₹6 प्रति लीटर सस्ता

पिलख्वाल ने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में चाय के प्रोत्साहन हेतु दौरे किये जा रहे है जो कि आगामी समय मे भी लगातार गतिमान रहेंगे ।

इस मौके पर उनके साथ आनंद सिंह डंगवाल, प्रकाश चन्द्र जोशी, कैलाश जोशी, हरीश जोशी राहुल बिष्ट, विपिन चन्द्र पाठक, पूरन सिंह नेगी, पूरन सिंह, पूरन राम, संजय बिष्ट, रणजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw