यहां एक चाय बन गई हत्या (murder)का कारण, छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

murder

IMG 20201207 085612

Tea became the reason for murder, younger brother killed his elder brother

murder

पिथौरागढ़, 07 दिसंबर 2020- पिथौरागढ. सीमांत क्षेत्र के पीपली धामी गांव में चाय हत्या(murder) का कारण बन गई|

यहां शाम की चाय पीने को लेकर हुए मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया(murder)|

घटना रविवार शाम की है सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|

मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले विशन सिंह (65) और उनके साथ दो बेटे गोपाल सिंह (35) और चंद्र सिंह (28) भी रहते थे। दोनों युवकों की अभी विवाह नहीं हुआ है|
बताया गया है कि घर पर शाम को चाय बनाने को लेकर दोनों बेटों में मामूली कहासुनी हो गई।

कहा सुनी अचानक विवाद और झगड़ें में तब्दील हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई चंद्र सिंह गुस्से में घर के भीतर से दराती ले आया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझते चंद्र सिंह ने घर के आंगन में बैठे बड़े भाई गोपाल की गर्दन पर दराती से वार कर दिया।

छोटे भाई को गोपाल पर लगातार दराती से हमले करते देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक गोपाल की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई|

ग्रामीणों ने हत्यारोपी चन्द्र सिंह को मौके पर दबोच लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घटना के बाद हर कोई हतप्रभ है|

जुड़ें उत्तरा न्यूज के वीडियो अपडेट से यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप में पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LT795a8bL4n1mxjqg3hA7q