अल्मोड़ा- चार यात्रियों को ले जा रहा टैक्सी वाहन गिरा गहरी खाई में

टैक्सी वाहन गिरा गहरी खाई में

IMG 20200826 WA0046

Almora – Taxi vehicle carrying four passengers fell into deep gorge टैक्सी वाहन गिरा गहरी खाई में

टैक्सी वाहन गिरा गहरी खाई में

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2020- पनुवानौला से शौकियाथल जा रही बोलेरो uk-01-ta 3763 पनुवानौला वृद्धजागेश्वर मार्ग में गहरी खाई में गिर गया| टैक्सी वाहन गिरा गहरी खाई में


वाहन में चार लोग सवार थे| जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पनुवानौला के पास विपरीत दिशा से आ रही गाडी को पास देंते समय यह वाहन लगभग 100 मीटर नीचे खड्ड में गिर गयी, गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार 4 लोगो में से किसीको कोई चोट नही आयी,चालक गोविंद राम को पैर में हल्की चोट आयी जिसे पास ही हॉस्पिटल में दिखाया गया बाद में उसे घर भेज दिया गया ।