अल्मोड़ा- टैक्सी यूनियन की हड़ताल जारी, जनता बेहाल, सिस्टम मौन

अल्मोड़ा- स्पीड गवर्नर को लेकर दूसरे दिन भी टैक्सी संचालक हड़ताल जारी रही. टैक्सियों के पहिए जाम रहने का सबसे अधिक नुकसान आम यात्रियों को…

Taxi union strike continues, public suffering, system silent

अल्मोड़ा- स्पीड गवर्नर को लेकर दूसरे दिन भी टैक्सी संचालक हड़ताल जारी रही. टैक्सियों के पहिए जाम रहने का सबसे अधिक नुकसान आम यात्रियों को उठाना पड़ा. केएमओ स्टेशन में सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही. लोग गाड़ी के इंतज़ार में घंटों बस अड्डे पर खड़े रहे. बस के स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों का हुजूम बस की ओर दौड़ पड़ता. कुछ लोग चढ़ने में कामयाब हुए जो चढ़ नहीं पाए वह मन मार कर दूसरी बस का इंतज़ार करने लगे. दोपहर 12 बजे तक रोडवेज़ ने छोटी दूरी के लिए कोई अतिरिक्त बसें नहीं लगाई थी. लोंगो का कहना था कि टैक्सियों की हड़ताल की सूचना के बाद प्रशासन स्तर पर प्रयास करने चाहिए था. साथ ही सरकार को भी इसका त्वरित हल निकालना चाहिए था.

बरहाल टैक्सियों की हड़ताल से साफ हो गया कि परिवहन का जिम्मा बेरोजगार ही संभाल रहे हैं लेकिन हड़ताल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. रोडवेज़ की ओर से बसों का प्रबंधन नहीं किए जाने से भी यात्री निराश दिखाई दिए. टैक्सी से आए पर्यटक भी होटलों में कैद रहने को मजबूर हुए.