ब्रेकिंग न्यूज- धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर जीप पर गिरी चट्टान, नौ लोगों की मौत की आशंका

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दोपहर डेढ़ बजे धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप बोलेरो…

accident

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार दोपहर डेढ़ बजे धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप बोलेरो वाहन पर एक चट्टान गिर गई। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन पत्थरों के नीचे दब गया और हादसे में चालक सहित 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर रवाना हो गई। बताते चलें कि दुर्घटना स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है तथा यहां संचार नेटवर्क की भी कभी है।